जबलपुर : नदी में नहाते वक्त डूबी 3 किशोरियां...एक की मौत


जबलपुर ।
नदी में नहाते वक्त 3 किशोरियों के साथ एक भीषण हादसा हो गया। जहां पर पानी में डूबने से एक की मौत हो गई, वहीं उसे बचाने के चक्कर में बाकी 2 किशोरियां भी डूबने लगी। जिन्हें बचा लिया गया है । जानकारी के मुताबिक आज शाम लगभग 5 बजे के वक्त सिहोरा क्षेत्र स्थित घाना घाट में आज शाम 5 बजे 3 किशोरियां नहाने के लिए गई हुई थी, तभी एक डूबने लगी । जिसे बचाने के चक्कर के में बाकी 2 भी कूद पड़ी । हांलाकि 2 किशोरियों को क्षेत्रीय लोगों द्वारा बचा लिया गया । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक किशोरी को बाहर निकाला । जिसके बाद उसे शासकीय सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
फसल काटने आई थी किशोरी
जानकारी के मुताबिक हादसे में मृतक हुई 17 वर्षीय नेम्मदी मरावी पिता धर्मराज मरावी निवासी करणपुर धूमा जोकि मूंग उड़द की फसल काटने के लिए मजदूरी का कार्य करने घाना आई हुई थी । जो शाम के वक्त घाट में नहाने के लिए गई हुई थी । और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post