जबलपुर । बहला फुसलाकर नाबालिक बच्चों को काम कराने ले जा रहे एक बदमाश को जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा दबोचा गया है।
इस मामले में पुलिस (रेल) जबलपुर सुश्री सिमाला प्रसाद को बचपन बचाओ आनंदोलन के काडिनेटर सलमान मंसूरी से सूचना मिली कि ट्रेन नम्बर 11062 पवन एक्स जो जयनगर से मुम्बई जाती हैं, उसमें एक व्यक्ति 5 नाबालिक बच्चो एवं 7 बालिक बच्चों को काम कराने के उद्देश्य से बहला फुसलाकर बदमाश अपने साथ मुम्बई लेकर जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर लोकेश मार्को व रेल सुरक्षा बल कमांडेंट अरुण त्रिपाठी प्लेटफार्म नम्बर-1 पर उपस्थित होकर जीआरपी व आरपीएफ की टीमें गठित कर संयुक्त रूप से ट्रेन रेलवे स्टेशन जबलपुर आने पर दोनो ओर से सघन चैकिंग कराई गई।
आरोपी के चंगुल से छुडाए गए बच्चें
चैकिंग के दौरान जनरल कोच में काम करने के उद्देश्य से गया (बिहार) से मुम्बई बंधक बनाकर ले जाये जा रहे कुल 5 नाबालिक बच्चे जिनकी उम्र 15 से 17 वर्ष हैं एवं बालिक बच्चे जिनकी उम्र 18 से 20 वर्ष हैं, जिनसे पूछताछ की गई। जिन्होंने छोटू पासवान द्वारा बहला फुसलाकर मुम्बई ले जाना बताया हैं जिसके आधार पर बंधक बनाकर ले जा रहा 30 वर्षीय बदमाश छोटू पासवान पिता मुनारी पासवान निवासी गडेरिया रानीगंज थाना इमानगंज जिला गया (बिहार) के चंगुल से मुक्त कराया गया। वहीं बालकों को बाल कल्याण समिति जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जाकर जागृति सेंटर जबलपुर में रखा गया हैं।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसके गांव के विशाल ने अन्डर ग्राउड बीएसएनएल टावर में काम करने के उद्देश्य से मुम्बई बुलाया था। और प्रत्येक बच्चो की रेल टिकिट हेतु 10 हजार रूपए उसके फोन पे पर भेजे थे।
कप्तान ने की नगद पुरूस्कार देने की घोषणा
कार्रवाई के दौरान जीआरपी निरीक्षक शशि धुर्वे, उनि आकांक्षा सिंह सउनि आर एस. शुक्ला, सउनि सुशील सिंह, सउनि प्रीतम कुलस्ते, प्र. आर. अजय श्रीवास्तव, प्र. आर. धीरेन्द्र सिंह, प्र. आर. संतोष कुशवाहा, प्र. आर. सतेन्द्र सिंह, प्र. आर. रामजी गोस्वामी, प्र. आर. कृष्णकातं तिवारी, प्र. आर. मनोज मिश्रा आर शान्तम् गर्ग, आर बचन सिंह, आर. मो. रईश, आर. टीकाराम आर. दीपक द्विवेदी आर.पी.एफ.- निरीक्षक इरफान मंसूरी, निरीक्षक विपिन कुमार, उ.नि. सुनीता जाट, अनामिका मिश्रा, आर. प्रवीण उपाध्याय, सुमित यादव, देशराज जाट की सराहनीय भूमिका रही हैं जिन्हें पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर द्वारा नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।