आज बुधवार को लखनऊ के कैसरबाग स्थित कोर्ट में पेशी पर आए मुख्तार अंसारी के खास संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक हमलावर वकील की ड्रेस में आए थे। हमलावरों ने कोर्ट परिसर में ही ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की। जिसमें संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की मौके पर ही मौत हो गई। वही हमले में एक बच्ची, 2 पुलिसकर्मी सहित 4 लोग जख्मी हो गए हैं।
वकीलों ने की जमकर मारपीट
इस हमले को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से भागने लगे इसी दौरान वकीलों के समूह ने उसे पकड़ लिया और जमकर की पिटाई कर दी। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई है।