महिला को पिस्टल दिखाकर बदमाश ने किया मंगलसूत्र छीनने का प्रयास...लोगों ने पकडकर पुलिस को सौंपा


जबलपुर।
एक महिला को भय दिखाकर मंगलसूत्र छीनने वाले बदमाश को पुलिस ने पकड लिया है।  इस मामलें में थाना अधारताल मंे 40 वर्षीय गीता पटेल निवासी जय प्रकाश नगर अधारताल स्थानीयजनांे के साथ अतिकेत वर्मा को पकडकर लायी एवं रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह शाम जेपी हैल्थ क्लब के समने जयप्रकाश नगर में वह एमपी आन लाईन दुकान के अंदर खडे होकर अधारकार्ड से मोबाईल नम्बर लिंक करवा रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति एमपी ऑन लाईन की दुकान के अंदर आया एवं और उसके गले मे पहना हुआ मंगलसूत्र झटक लिया। इसी दौरान महिला ने बदमाश के हाथ में आये मंगलसूत्र को पकडा तो मंगलसूत्र नीचे गिर गया और उसने नीचे पडा अपना मंगलसूत्र उठाया।  

जान से मारने दी धमकी

तभी आरोपी ने पैंट की कमर में खुसी एक पिस्टल निकालकर महिला को गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी। जिसपर महिला ने चिल्लाते हुए, तभी आरोपी वहां से भागने लगा। इसी दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकडकर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौकेे पर पहुंची पुलिस को आरोपी ने अपना नाम 31 वर्षीय अनिकेत वर्मा निवासी छोटी खेरमाई के पास पनागर बताया। अनिकेत वर्ष ने भय दिखाकर महिला का सोने का मंगलसूत्र कीमती 40 हजार रूपये का लेने का प्रयास किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post