जबलपुर । आगामी 21 जून को जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमें की प्रदेश के कई जिलों से ड्यूटी करने के लिए पुलिस कर्मचारी आए हैं। इसी कार्यक्रम में सागर से ड्यूटी करने आई 2 महिला पुलिस आरक्षक पर एक पुरुष आरक्षक और उसके साथी ने छेडख़ानी कर सरेआम जमकर मारपीट की है। इस घटना के बाद दोनों महिला आरक्षक रोते हुए कैंट थाने पहुंची, जहां उन्होंने आरक्षक मोहन और उसके साथ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में महिला पुलिस आरक्षक ने बताया कि आरक्षक अश्लील इशारे कर रहा था जिसका कि हमने जब विरोध किया तो उसने जूतों से पिटाई की ।
वर्दी फाड़ की मारपीट
पीडि़त महिला पुलिस आरक्षक दीपा रजक ने अपनी शिकायत में बताया कि वह सागर में पोस्टेड है और उसकी ड्यूटी उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में जबलपुर गैरिसन ग्राउंड में लगाई गई है। आज शाम को जब पीडि़त महिला पुलिसकर्मी अपनी सहेली के साथ गैरिसन मैदान में ड्यूटी कर रही थी। तभी वहां पर मोहन नाम का आरक्षक आया और आम खाते हुए गंदी हरकतें करने लगा । जिसका की महिला पुलिस आरक्षक ने जब विरोध किया तो उसने महिला पुलिस आरक्षक की वर्दी फाड़ते हुए जूतों से पिटाई करना शुरू कर दी । घटना के वक्त राहगीरों ने आरोपी आरक्षक मोहन और उसके साथी को वहां से हटाया और फिर दोनों महिला पुलिस आरक्षक को कैंट थाने लेकर पहुंचे। महिला पुलिस आरक्षक ने शिकायत में बताया कि जब मोहन मेरे साथ मारपीट कर रहा था उस दौरान मेरी साथी ने भी बचाने की कोशिश की लेकिन उसने उसके साथ भी अभद्रता की गई है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।