मप्र के आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को मिलेगा 13000 रूपए मानदेय : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज रविवार को आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के लिए बडी घोषणायें की गई है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अब रिटायर होने पर एकमुश्त सवा लाख रुपए दिए जाएंगे। आंगनवाड़ी सहायिका को रिटायरमेंट पर एक लाख रुपए मिलेंगे। इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 13 हजार रुपए कर दिया जाएगा। मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भी बढ़ाकर 6500 रूपए कर दिया जाएगा। 

मुख्यमंत्री भोपाल के भेल दशहरा मैदान में आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में एक और ऐलान करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी सहायिका को पदोन्नति में आरक्षण 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाएगा। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का 5 लाख तक का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कराया जाएगा। मजूदर संघ के बैनर तले हुए इस आयेाजन में बडी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहीं। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए पूरे मप्र से महिलाएं पहुंचीं थी।  


Post a Comment

Previous Post Next Post