मुंबई में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक व्यक्ति ने अपनी महिला पार्टनर की हत्या कर उसके टुकडे उबालकर कुत्तों को खिला दिए हैं। जानकारी के मुताबिक 56 वर्षीय मनोज साहनी अपनी लिव इन पार्टनर 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य के साथ पिछले 3 साल से मीरा रोड इलाके की आकाश गंगा बिल्डिंग के 7वें फ्लोर पर किराए के फ्लैट में रह रहा था। इस मामले का पता तब चला जब पडोसियों को बदबू आने लगी और फिर पुलिस को खबर दी गई।
3-4 दिन पहले किया गया मर्डर
इस मामले में पुलिस ने बताया कि वे जब मौके पर पहुंचे तो फ्लैट में एक महिला की लाश के टुकड़े मिले और वे सड चुके थे। जिसे देखकर हमने अनुमान लगाया है कि मर्डर तीन-चार दिन पहले किया गया था। शुरुआती जांच में बस ये पता चला है कि महिला की बेरहमी से हत्या की गई।
अवारा कुत्तों को कुछ खिलाता दिखा आरोपी
इस मामले में सोसाइटी के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी कुछ दिनों से कुत्तों को कुछ खिलाते देखा गया है। लोगों ने बताया कि आरोपी को पहले ऐसा करते कभी नहीं देखा गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।