जबलपुर । कुर्बानी का पर्व ईदुज्जुहा आज 29 जून जुमेरात को परम्परागत आस्था और उल्लास के साथ मनाया जाएगा । इस्लामी धर्मग्रंथो के अनुसार लगभग 5 हजार वर्ष पूर्व पैगंबर हजऱत इब्राहिम अलैहिस्सलाम ने अल्लाह तआला के हुक्म पर अपने प्रिय फरजंद हजऱत इस्माईल अलैहिस्सलाम को कुर्बानी के वास्ते पेश किया था। दरअसल ये एक इम्तेहान था जिसमें हजऱत इब्राहिम अलैहिस्सलाम कामयाब हुए और खलीलल्लाह कहलाए । हजऱत इस्माईल अलै. के बदले मे एक चौपाए की कुर्बानी क़ुबूल हुई। कुर्बानी की इस महान यादगार के उपलक्ष्य मे हर साल दुनिया भर के मुसलमान ईदुज्जुहा पर बकरों की कुर्बानी देकर अल्लाह के हुज़ूर मे अपनी बंदगी का सबूत पेश करते हैं। मुफ्ती ए आज़म मप्र हजऱत मौलाना मुहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी ने ईद की मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि पर्व को शालीनता और भाईचारे के साथ मनायें और किसी की भावनाओं को ठेस न पहुुंचे इस बात का खास ख्याल रखे ।
शिया जामा मस्जिद जाकिर अली फूटाताल में आज मौलाना हैदर मेहदी ईदुज्जुहा की नमाज़ अदा करायेंगे। शिया प्रमुख जैदी बाबा ने वक़्त पर पहुंचने की अपील की है। मुस्लिम बेदार कमेटी के मुख्तार हुसैन अंसारी, हाजी मक़बूल अहमद रज़वी, हाजी शेख जमील नियाज़ी, पप्पू वसीम खान, हाजी फिऱोज़ कमाल, सरदार हाजी मुईन खान, अमीन कुरेशी, मतीन अंसारी, तालिब हुसैन, जमा खान, चंगेज खान, मुबारक कादरी, हाजी तौसिफ रज़ा, आजाद सुल्तानी, सैय्यद शौकत अली, नियाज़ मंसूरी, कादिर कादरी, इनायत अली शाह, जवाहर अली, ने ईदुज्जुहा की मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि पर्व को भाईचारे व सदभाव के साथ मिलकर मनाने की अपील की है ।
Tags
jabalpur