जबलपुर । शहर के कुख्यात सटोरिए के अड्डे पर पुलिस ने दबिश देकर सटोरियों एवं लाखों रूपए नगद बरामद किए है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि निवाडग़ंज नरियल वाली गली में मट्टू केशरवानी अपने घर के सामने सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा हैं सूचना पर थाना प्रभारी लार्डगंज प्रतिक्षा मार्को, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक सतीष झारिया आदि द्वारा घेराबंदी कर दबिश देते हुये सट्टा लिख एवं लिखा रहे 67 वर्षीय मट्टू उर्फ ओम प्रकाश केशरवानी, 40 वर्षीय विशाल केशरवानी निवासी नरियल वाली गली निवाडग़ंज, 32 वर्षीय राहुल सोनी वनिवासी घोडा अस्पताल के पास छोटी ओमती बेलबाग और 57 वर्षीय सतीष कुमार निवासी जय प्रकाश नगर अधारताल को घेराबंदी कर पकडा गया। जिनके कब्जे से नगद सट्टे के 2 लाख 7 हजार 955 रूपये एवं 3 मोबाईल तथा सट्टा पट्टी जप्त करते हुये थाना लार्डगंज में 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि पकडे गये कुख्यात सटोरिये मट्टू उर्फ ओमप्रकाश केशरवानी के विरूद्ध थाना लार्डगंज में 31 अपराध सट्टा, जुआ, मारपीट, के तथा थाना कोतवाली में 5 अपराध सट्टा एवं आबकारी एक्ट के इस प्रकार कुल 36 अपराध दर्ज है।
जबलपुर । शहर के कुख्यात सटोरिए के अड्डे पर पुलिस ने दबिश देकर सटोरियों एवं लाखों रूपए नगद बरामद किए है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि निवाडग़ंज नरियल वाली गली में मट्टू केशरवानी अपने घर के सामने सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा हैं सूचना पर थाना प्रभारी लार्डगंज प्रतिक्षा मार्को, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक सतीष झारिया आदि द्वारा घेराबंदी कर दबिश देते हुये सट्टा लिख एवं लिखा रहे 67 वर्षीय मट्टू उर्फ ओम प्रकाश केशरवानी, 40 वर्षीय विशाल केशरवानी निवासी नरियल वाली गली निवाडग़ंज, 32 वर्षीय राहुल सोनी वनिवासी घोडा अस्पताल के पास छोटी ओमती बेलबाग और 57 वर्षीय सतीष कुमार निवासी जय प्रकाश नगर अधारताल को घेराबंदी कर पकडा गया। जिनके कब्जे से नगद सट्टे के 2 लाख 7 हजार 955 रूपये एवं 3 मोबाईल तथा सट्टा पट्टी जप्त करते हुये थाना लार्डगंज में 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि पकडे गये कुख्यात सटोरिये मट्टू उर्फ ओमप्रकाश केशरवानी के विरूद्ध थाना लार्डगंज में 31 अपराध सट्टा, जुआ, मारपीट, के तथा थाना कोतवाली में 5 अपराध सट्टा एवं आबकारी एक्ट के इस प्रकार कुल 36 अपराध दर्ज है।