कुख्यात सटोरिए मोनू पर चला ऑपरेशन शिंकजा...भरतीपुर क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई, मौके से कई सटोरिए गिरफ्तार


जबलपुर ।
ऑपरेशन शिंकजा के तहत शहर में कुख्यात सटोरिए के अड्डे पर पुलिस द्वारा दबिश देकर कई सटोरियों को पकड़ा गया है । इस मामले में थाना प्रभारी ओमती वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि भरतीपुर में खेरमाई मंदिर के पास मोनू सोनकर कुछ लोगों के साथ मिलकर सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना मिलते ही  चौकी प्रभारी धनवतरीनगर उप निरीक्षक सतीष झारिया, थाना गोहलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक शेैलेन्द्र ंिसह, थाना ओमती में पदस्थ उप निरीक्षक बलवीर सिंह थाना ओमती के प्रधान आरक्षक अतुल आदि पुलिस बल द्वारा मौके पर दबिश दी गई । जहां से सट्टा लिख रहे एवं लिखा रहे कुल 11 सटोरियों को पकड़ा गया ।
इन सटोरियों को पुलिस ने दबोचा
पकड़े गए सटोरियों ने पूछताछ पर सट्टा लिख रहे व्यक्ति ने अपना नाम 41 वर्षीय मोनू उर्फ संजय सोनकर निवासी भरतीपुर पेशकारी स्कूल के पीछे ओमती, 32 वर्षीय शिवम सिंह ठाकुर निवासी खलासी लाईन छोटी ओमती थाना बेलबाग, 30 वर्षीय सोनू बर्मन निवासी मछली मार्केट सदर तथा सट्टा लिखा रहे सटोरियों ने अपने नाम 36 वर्षीय आशीष कुमार लोधी निवासी उडिया मोहल्ला ओमती, 32 वर्षीय सोनू उर्फ विशाल सोनकर निवासी भानतलैया कुम्हार मोहल्ला हनुमानताल, 26 वर्षीय शुभम परमार निवासी सिद्धार्थ नगर उडिया मोहल्ला ओमती, 36 वर्षीय अनिल यादव निवासी घमापुर पानी की टंकी के पास बेलबाग, 32 वर्षीय सुनील उर्फ छोटा बाबू सोनकर निवासी भरतीपुर पेशकारी स्कूल के पीछे ओमती, 48 वर्षीय पप्पू चौधरी निवासी चौधरी मोहल्ला बेलबाग, 30 वर्षीय मनीष सिंह निवासी जगदीश मंदिर गढा फाटक लार्डगंज और 42 वर्षीय नरेश साहू निवासी उडिया मोहल्ला ओमती बताया। वहीं पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से नगद 12 हजार 850 रूपये, 10 मोबाईल, 3 कैल्कुलेटर तथा सट्टा पट्टी की जिल्द जिसमे सट्टे के अंक एवं रकम लिखी हुई है जब्त करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post