पश्चिम मध्य रेलवे ने छात्रों को कराई आधुनिक बन रहे कोटा रेलवे स्टेशन की सैर

 


जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल के कोटा एवं डकनिया तलाव स्टेशनों के पुनर्विकास ने गति पकड़ ली हैं। कोटा और डकनिया तलाव स्टेशनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा भी निरंतर की जा रही हैं।  कोटा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य 207.63 करोड़ की लागत से तैयार किया जायेगा। जो अप्रैल 2025 तक तैयार कर लिया जायेगा। जिसमे यात्री सुविधाए आधुनिक तर्ज पर होगी। इस सम्बन्ध में दिनांक 31 मई को केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों का टूर आयोजित किया गया। जिसमे छात्रों को अत्याधुनिक कोटा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास माडल को विस्तार से जानकारी दी गयी और इस माडल के तथ्यों को सहायक कार्मिक अधिकारी रजनीश कुमार एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री संजय चौधरी द्वारा समझाया गया। इस माडल के बारे जानकारी हेतु छात्र अति उत्साहित थे। भविष्य में शिक्षा की नगरी कोटा के रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास होने पर इसका दृश्य बेहद भव्य होगा।

इन सुविधाओं से लैस होगा कोटा स्टेशन

• कम्युनिटी हॉल- नींव की खुदाई और पीसीसी का काम पूरा, स्तंभ खड़ा करना और कंक्रीट लगाना कार्य प्रगति पर है।
• रेलवे संस्थान- खुदाई का काम पूरा, पीसीसी का काम प्रगति पर है।
• रियर स्टेशन- नींव की खुदाई का काम पूरा हो गया है और खुदाई चल रही है।
• इलेक्ट्रिक सब स्टेशन- नींव की खुदाई, पीसीसी का काम और यूटिलिटीज शिफ्टिंग का काम चल रहा है।
इसके अलावा डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन* का पुनर्विकास कार्य 111.19 करोड़ की लागत से तैयार किया जायेगा। जो अक्टूबर 2024 तक तैयार कर लिया जायेगा।जिसमे यात्री सुविधाए आधुनिक तर्ज पर होगी।


यह रहेंगी डकनिया तलाव स्टेशन पर सुविधाएं

• रिले और पैनल रूम- प्लिंथ लेवल तक पूरा हो गया है, कॉलम कास्टिंग का काम चल रहा है।
• विद्युत सब स्टेशन- प्लिंथ बीम का कार्य प्रगति पर है।
• फ्रंट स्टेशन बिल्डिंग- पीसीसी का काम और फुटिंग कास्टिंग का काम चल रहा है।
• रियर स्टेशन- नींव उत्खनन कार्य प्रगति पर है।
• प्लेटफार्म नंबर 1ए- अर्थ वर्क का काम प्रगति पर है।
• पार्सल कार्यालय - नींव उत्खनन कार्य पूर्ण-पीसीसी कार्य प्रगति पर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post