जबलपुर । कैंट आरओ कंपनी के नाम से नकली फिल्टर बेचते हुए एक दुकान संचालक पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी मदनमहल ओपी तिवारी ने बताया कि 30 वर्षीय धर्मेंद्र नरबरिया निवासी राक्सी टाकीज चिटनिस की गोठ लश्कर ग्वालियर ने पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी से शिकायत की कि वह कंपनी सेमिता लिंगल सेक्टर 25 नोयडा एनसीआर में लीड जांच अधिकारी के पद पर कार्यरत है। वह कैंट आरओ सिस्टम लिमिटेड मे 2 वर्ष से जंांच अधिकारी है। उसे कम्पनी द्वारा जबलपुर में कम्पनी का माल न बिकने के सम्बंध में जांच करने हेतु आदेशित किया गया था। उसने एवं उसकी टीम के सदस्य शुभम शाक्य द्वारा कैंट आरओ के डीलर से सम्पर्क किया गया, तो पता चला कि दीप एक्वा सोल्युशन का मालिक समीर साहू जो शक्ति अपार्टमेंट गेट न. 4 राईट टाउन मे दुकान खोले है। वह कम्पनी के नाम के नकली उत्पाद फिल्टर कम दामों में बेच रहा है, जिससे कम्पनी के ओरिजनल फिल्टर की बिक्री में कमी आ रही है ।
हजारों के फिल्टर बरामद
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस की टीम द्वारा कंपनी के जांच अधिकारियों के साथ मिलकर राईट टाउन गेट न. 4 स्थित दीप एक्वा साल्युशन पर दबिश दी गई। जहां पर मिले दुकान संचालक ने अपना नाम 42 वर्षीय समीर साहू निवासी लमती कंचन विहार विजय नगर बताया। मौके पर दुकान को चैक करने में आरओ इन लाईन कार्बन फिल्टर 10 नग, आरओ इन लाईन सेडिमेंट फिल्टर 16 नग, आरओ मैमबरेन फिल्टर 24 नग जिनकी कीमत लगभग 80 हजार 300 रूपये पाए हुए मिले। वहीं दस्तावेजों के सम्बंध में पूछताछ करने पर दुकान संचालक द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किये गए। पुलिस ने दुकान संचालक से उक्त फिल्टरों को जब्त कर दुकान संचालक समीर साहू के विरूद्ध कापीराईट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है ।