जबलपुर। भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी करते पुलिस ने एक कार को जब्त किया है। वहीं पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए है। इस मामले में थाना प्रभारी घमापुर चंद्रकांत झा ने बताया कि बीते दिन मुखबिर से सूचना मिली कि एक लाल महरुन रंग की टीयूीव-300 कार में क्षेत्र का बदमाश श्रेयांश उर्फ साहिल यादव एवं अपने साथी आकाश चौधरी के साथ कटनी से भारी मात्रा में शराब लेकर बरउ मोहल्ले में डम्प करने जा रहा है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस द्वारा मौके पर दबिश दी गर्इ्र। जहां पर पुलिस को देख दोनों आरोपी द्वारका नगर झण्डा चौक में पतली सकरी गलिया होने से वाहन को सडक से बाहर निकालने में अक्षम होने से वाहन को रोड पर खडा कर, वाहन की चाबी लेकर भाग निकले।
गाडी में मिला शराब का जखीरा
वाहन की तलाशी करने पर पीछे तरफ 8 पेटियो में 400 पाव देशी शराब एवं 2 पेटी में 96 पाव आफीसर च्वाइस अंग्रेजी शराब कुल कीमती 50 हजार रूपये की होना पाई गई। पुलिस अवैध शराब सहित कार को जब्त करते हुए फरार आरोपी साहिल यादव और आकाश चौधरी की तलाश शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक. गोपाल सिं , आरक्षक देवेन्द्र सिंह, अखिलेश, सुनील परवारीकी भूमिका रही।