कर्मचारी कर रहे आराम...फरियादी होते रहे हलाकान, एसडीएम कार्यालय में सोते हुए मिले कर्मचारी, मध्य भारत मोर्चा ने की कलेक्टर से एक्शन लेने की मांग, देखिए वीडियो

 जबलपुर । शहर में आज सोमवार को एक कार्यालय के कर्मचारी आराम फरमाते हुए मिले। वहीं कई कर्मचारी अपनी कुर्सियों से नदारद दिखे। जिसका एक वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर एसडीएम कार्यालय में आज कुछ कर्मचारी काम कर रहें थे। वहीं कुछ आराम फरमाने में लगे हुए थे।
इसके अलावा कई अपनी कुर्सियो से नदारद दिखे। इस संबंध में मध्य भारत मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ यादव एवं महासचिव आशीष मिश्रा ने बताया कि वे आज एक शिकायत की कार्रवाई के विषय में पता करने गोरखपुर एसडीएम कार्यालय गए हुए थे। जहां पर उन्होंने देखा कि एक कर्मचारी कार्यालय में फाईल के ऊपर सोता दिखा।


 
काम करवाने भटकते दिखे लोग
मध्य भारत मोर्चा के अध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि कर्मचारियों के आराम फरमाने के चलते कई लोग इधर से उधर भटकते रहे । इस मामले की शिकायत करने एसडीएम को कॉल भी लगाया, लेकिन उन्होंनें कॉल रिसीव नहीं किया । मध्य भारत मोर्चा ने कलेक्टर से यह मांग की है कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।


Post a Comment

Previous Post Next Post