जबलपुर । राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का मंडला से हेलीकॉप्टर द्वारा डुमना विमानतल पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया । श्री पटेल जबलपुर प्रवास के दौरान कल मंगलवार सुबह 11 बजे रानी दुर्गावती विश्वेविद्यालय में आयोजित पश्चिम बंगाल के स्थाापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा शाम 7.20 बजे से 8 बजे तक गौरीघाट में नर्मदा महाआरती में शामिल होंगे। राज्यकपाल श्री पटेल बुधवार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के गैरीसन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टलर द्वारा डुमना एयरपोर्ट से भोपाल प्रस्थान करेंगे। डुमना एयरपोर्ट पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस कप्तान टीके विद्यार्थी सहित अन्य अधिकारी विमानतल पर मौजूद थे। कल मंगलवार की सुबह 11 बजे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में पश्चिम बंगाल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री पटेल इस दिन दोपहर 3.45 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुँचेंगे तथा शाम 4.20 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की आगवानी करेंगे। राज्यपाल डुमना एयरपोर्ट से शाम 4.30 बजे कार द्वारा भेड़ाघाट प्रस्थान करेंगे तथा वहां से शाम 7.20 बजे ग्वारीघाट पहुंचेंगे। वे ग्वारीघाट में नर्मदा महाआरती में शामिल होंगे तथा जम्मू काश्मीर राइफल्स के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद बुधवार 21 जून को सुबह 6 बजे गैरिसन ग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री पटेल सुबह 8.10 बजे डुमना एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को विदाई देने के बाद सुबह 10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे ।
कल आएंगे उप राष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कल शाम 4.20 बजे नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आगमन होगा। श्री धनखड़ डुमना एयरपोर्ट पर स्वागत एवं गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शाम 4.30 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 5 बजे भेड़ाघाट पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ भेड़ाघाट से शाम 6.50 बजे ग्वारीघाट के लिये रवाना होंगे तथा ग्वारीघाट में शाम 7.20 बजे नर्मदा महाआरती में शामिल होने के पश्चात रात 8.25 बजे एमईएस सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। बुधवार 21 जून को सुबह 5.55 बजे गैरीसन ग्राउंड पहुंचेंगे तथा सुबह 6 बजे यहां आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति सुबह 7.50 बजे गैरीसन ग्राउंड से डुमना एयरपोर्ट रवाना होंगे तथा वहां से सुबह 8.15 बजे भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
मंत्री कावरे मिनिस्टर इन वेटिंग नामित
राज्य शासन ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के जबलपुर प्रवास के अवसर पर उनकी आगवानी एवं विदाई के लिये आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन राज्य मंत्री राम किशोर नानो कावरे को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया है ।