गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल के बीच चलेगी एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन


जबलपुर ।
रेल प्रशासन द्वारा समर सीजन में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है । यह गाड़ी पमरे के कोटा एवं गंगापुर सिटी स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी । इसमे कुल 22 कोच होंगे। गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए शुक्रवार दिनांक 9 जून गोरखपुर से सुबह 9:30 बजे प्रस्थान कर गंगापुर सिटी रात 10:50 बजे, कोटा मध्यरात्रि 01:00 बजे आगमन होकर अगले दिन शाम 4 बजे बांद्रा टर्मिनल को पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनल से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए शनिवार दिनांक 10 जून बांद्रा टर्मिनल से रात 10:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कोटा दोपहर 12:40 बजे एवं गंगापुर सिटी दोपहर 2:48 बजे आगमन होकर सोमवार सुबह 6:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

 ये रहेंगे गाड़ी के हाल्ट
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपूर सेन्ट्रल, टुंडला, आगरा फोर्ट, *गंगापुर सिटी, कोटा*, रतलाम, गोधरा, वड़ोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post