जबलपुर। पिछले दिनों जबलपुर में एनआईए द्वारा की गई कार्रवाई में पकड़े गए तीनों संदिग्धों की रिमांड आगामी 10 जून तक के लिए बढ़ा दी गई है । जानकारी के मुताबिक तीनों को आज शनिवार को दूसरी बार भोपाल की स्पेशल एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था। जहाँ से 9th ADJ नीतिराज सिंह सिसोदिया की कोर्ट 10 जून तक की रिमांड पर भेजा है। इसके पहले पहली पेशी में कोर्ट ने सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद को 7 दिन की रिमांड के लिए ATS को सौंपा था। एनआईए द्वारा तीनों को पिछले महीने मई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और मध्यप्रदेश ATS ने जॉइंट ऑपरेशन में पकड़ा था।
आतंकी साजिश फैलाने का आरोप
जानकारी के मुताबिक एनआईए को अगस्त 2022 में आरोपी मोहम्मद आदिल खान का नाम जांच एजेंसी की जानकारी में आया था। तब से उसकी जांच की जा रही थी | जिस पर आदिल और उसके सहयोगियों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही जमीनी प्रोग्राम 'दावा' के जरिए ISIS के प्रचार-प्रसार में होने का आरोप है। यह मॉड्यूल स्थानीय मस्जिदों और घरों में बैठकें करता था और देश में आतंक फैलाने की साजिशें रच रहा था।