जबलपुर -सांतरागाछी एक्सप्रेस में जोडा गया पैंट्री कार कोच...यात्रियों को अब नहीं होगी खान-पान में असुविधा


जबलपुर।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं उनके खान पान की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 20827/20828 जबलपुर-सांतरागाछी- जबलपुर एक्सप्रेस में पैंट्री कार एक कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में पैंट्री कार के लग जाने से अब लम्बी दूरी यात्रा करने वाले यात्रियों को गाड़ी में ही खान-पान की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जा सकेगी। यह पैंट्री कार कोच गाड़ी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस में सांतरागाछी स्टेशन से बीते दिवस 31 मई से तथा गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस में जबलपुर स्टेशन से आज 1 जून से गन्तव्य के लिए लगाया जाएगा। इस गाडी में पैंट्री कार कोच जुड़ जाने से यह गाड़ी 16 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 1 पैंट्री कार, 2 जनरेटर कार सहित कुल 19 डिब्बों के साथ चलेगी ।


Post a Comment

Previous Post Next Post