जबलपुर । जबलपुर से पिपरिया के बीच पिछले 2 दिनों से की जा रही सघन टिकट जांच अभियान में जहां अवैध वेंडरों को पकडऩे में सफलता मिली है, वहीं बड़ी संख्या में अनियमित टिकिट पर यात्रा करने वालों को भी रेलवे द्वारा पकड़ा गया है। आज शुक्रवार को सुबह सीनियर डीसीएम श्री विश्व रंजन के नेतृत्व में सुबह जबलपुर स्टेशन में 4 अवैध महिला वेंडरों को पकड़कर आरपीएफ के सुपुर्द किया एवं 6 अवैध वेंडरों को पकड़कर 2 हजार 810 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया एवं टिकट निरीक्षकों के दल ने जबलपुर से पिपरिया के बीच गाड़ी संख्या 11062, 12167 एवं 22177 गाडिय़ों को चेक किया जिसमें 89 अनियमित टिकट एवं बिना टिकट पर यात्रा करने वालों पर रुपये 1 लाख 15 हजार 290 का जुर्माना लगाकर राशि वसूल की गई ।
नरसिंहपुर से वापसी में अधिकारियों की टीम ने कुर्ला बनारस एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12167 की जांच में अवैध रूप से अनअप्रूव्ड पानी की बोतल बेचते हुए वेंडरों को पकड़ा तथा छुपा कर बाथरूम में रखी गई 35 पेटी पानी की बोतलों को जप्त करके एवं गाड़ी क्रमांक 12167 में पैंट्री कार में सड़े आलू, बचा तेल, गंदगी को देखते हुए एवं इस रसोईयान में 5 वेंडर अवैध रूप से कार्य करते पाए गए जिस पर पैंट्री कार के ठेकेदार पर रुपये 20 हजार का जुर्माना लगाया गया ।
रेलवे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चला अभियान
इस जांच अभियान में चल टिकट निरीक्षक एके रावत, राजीव दुबे, विजय दिवाकर,विनीत रजक आदि स्टाफ मौजूद था, इसी तरह कल गुरुवार को स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट समीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पवन एक्सप्रेस में टिकट जांच अभियान चलाया गया। जबलपुर से पिपरिया के बीच चले इस अभियान में चल टिकट निरीक्षक एस एम आबदी, अर्चना उपाध्याय, प्रीति कोल के साथ ही मजिस्ट्रेट स्टाफ के परमेश्वर यादव,मनोज जायसवाल तथा आरपीएफ एवं जीआरपी के जवानों की उपस्थिति में की गई इस जांच में 13 यात्री बिना टिकट तथा 56 यात्री अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़े गए। पकड़े गए यात्रियों पर राशि 61 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया ।