जबलपुर। उड़ीसा के बालासोर और भद्रक स्टेशन के बीच बहानागा में हुई रेल दुर्घटना के लिए जबलपुर रेल मंडल द्वारा दुर्घटना में शामिल यात्रियों के किसी भी नजदीकी रिश्तेदार/ परिजनों को दुर्घटना से संबंधित जानकारी देने के लिए एवं उनके यात्रा करने के लिए आरक्षण से संबंधित सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं ।
आरक्षण से संबंधित सहायता भी होगी उपलब्ध
आरक्षण से संबंधित सभी सहायता मुहैया कराने के लिए "में आई हेल्प यू " बूथ जबलपुर रेल मंडल के द्वारा जबलपुर, कटनी, सागर स्टेशन में खोले गए हैं एवं मंडल के सभी आरक्षण कर्मचारियों को निर्देश जारी किये हैं साथ ही जबलपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ को भी निर्देशित किया गया है कि इस दुर्घटना से संबंधित नजदीकी परिजनों /रिश्तेदारों को यात्रा के दौरान ट्रेन में आने-जाने पर जो भी सुविधा/मदद हो सके उपलब्ध कराए जाने के लिए यथासंभव प्रयास किए जाएं जिस किसी भी रिश्तेदार को दुर्घटना से संबंधित जानकारी लेना हो अथवा यात्रा करना हो वह "में आई हेल्प यू बूथ" की सहायता से ले सकते हैं ।