जबलपुर। विगत कई दिनों से बीमार चल रही 50 वर्षीय हथिनी चंचल की सतपुला बाजार में मौत हो गई। चंचल का इलाज वाइल्डलाइफ सेंटर के डॉक्टरों की निगरानी में इलाज लगातार चल रहा था। इस संबंध में महावत गोविंद गिरी ने बताया कि बागेश्वर धाम की कथा के दौरान चंचल को छतरपुर से जबलपुर लाया गया था। जिसके कुछ दिन बाद कुण्डम ले जाने के दौरान रास्ते में ही अचानक चंचल के यूरिन से ब्लड आने लगा था। इसके बाद उसे इलाज के लिए वेटरनरी के वाइल्डलाइफ सेंटर ले जाया गया था। इलाज के बाद चंचल को थोड़ी राहत मिल गई थी। और फिर उसे जिसके सतपुला बाजार ले जाया गया।
बढी संख्या में देखने पहुचे लोग
हथिनी चंचल की मौत के बाद की खबर लगते ही बढी संख्या में आसपास के लोग पहुंच गए। इसके बाद नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से गड्ढा किया और चंचल का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान वन विभाग की टीम मौजूद रही ।
Tags
jabalpur