जबलपुर : गौशाला में नशीले इंजेक्शन बेचते हुए पुलिस ने आरोपी को दबोचा


जबलपुर।
गौशाला में नशीले इंजेक्शन बेचते हुए एक अरोपी को पुलिस ने दबोचा है। इस मामले में थाना रांझी में मुखबिर से सूचना मिली कि गौशाला रांझी में ऋषभ मिश्रा नशा करने वालों को नशीली दवाई के इंजेक्शन बेच रहा है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस द्वारा टीम बनाकर दबिश दी गई। जहां पर आरोपी को दबोचा गया। पूछताद पर अपना नाम 21 वर्षीय ऋषभ मिश्रा निवासी किशन होटल झंडा चौक बताया। वहीं हाथ में पकडी हुई प्लास्टिक की पन्नी को चैक करने पर फैनेरामाईन मेलियट इंजेक्शन आईपी पेकाविल 6 नग तथा ब्यूप्रेर्नोफिन इंजेक्शन आईपी ब्यूपिन 6 नग तथा 6 नग सिरिंज रखे हुए मिला। आरोपी से पूछताछ कर उसने इंजेक्शन सूरज सोनकर निवासी बापूनगर से 100 रूपये में एक सेट के हिसाब से खरीदना तथा नशा करने वालों को 200 रूपये में बेचना बताया। आरोपी ने यह भी बताया कि सूरज सोनकर उससे गौशाला में इंजेक्शन विक्रय करवाता है तथा यहीं पर कहंीं से लाकर देता है। पुलिस ने आरोपी ऋषभ मिश्रा के कब्जे से उक्त नशील इंजेक्शन, सिरिंज सहित जब्त करते हुए कार्रवाई की। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक दक्ष, अर्पित की भूमिका रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post