जबलपुर : बदमाशों ने दौडा-दौडाकर युवक पर की फायरिंग...निशाना चूकने से बची जान


जबलपुर।
बीती रात एक युवक पर कुछ बदमाशों ने ताबडतोड फायरिंग कर दी। इस मामले का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया। जिसमें एक युवक भागता दिखाई दे रहा है, वहीं कुछ बदमश उसके पीछे फायरिंग करते नजर आ रहें हैं। गनीमत यह रही कि बदमाशों का निशाना चूक गया, अन्यथा एक बढी घटना हो सकती है। जानकारी के मुताबिक हनुमानताल क्षेत्र  निवासी रवि तिवारी  टहलने के लिए निकला था। इसी दौरान करिया पाथर चेत्र में उसपर फायरिंग शुरू हो गई। इस मामले में रवि में बताया कि नवरात्र में जवारे निकलने के दौरान उसका आयुष चौधरी के साथ धक्का-मुक्की को लेकर विवाद हो गया था। आयुष और उसके साथी संजय चौधरी, रोहित प्रजापति और बाबुल कुचबंधिया ने रवि के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी थी। रवि ने इसकी शिकायत हनुमानताल पुलिस में की, जिसके बाद पुलिस ने आयुष और उसके साथियों को गिरफ्तार भी किया था। इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने रवि पर फायरिंग कर दी।

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त हैं आरोपी

पीडित रवि तिवारी के भाई रूपेश तिवारी ने बताया कि हमलावर अवैध शराब का काम करते हैं। इस फायरिंग की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें हमलावर साफ दिख रहे हैं। वहीं मामले की जानकारी लगते ही हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गुलानी सहित पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने पीडित रवि की शिकायत पर मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।    


Post a Comment

Previous Post Next Post