BREAKING NEWS : जबलपुर-इटारसी के बीच रेल की पटरियां हुई टेढ़ी... 3 घण्टे बंद रहा आवागमन


जबलपुर।
आज सुबह जबलपुर-इटारसी के रेलवे ट्रैक पर गुर्रा और इटारसी के बीच रेलवे ट्रैक की पटरियां फैलकर टेढ़ी हो गईं थी। जिस कारण अप रेलवे लाइन का ट्रैफिक 3 घंटे तक बंद कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक आज सुबह 10 बजे लगभग गुर्रा और इटारसी के बीच में लाइन टेढ़ी होने की जानकारी पर रेल कर्मचारियों ने पटरी पर डेंजर बोर्ड लगा दिया था। जिसके चलते जबलपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी के ड्राइवर ने पटरी पर डेंजर बोर्ड देखकर मालगाड़ी को वहीं खड़ी कर दिया था। इस दौरान उक्त ट्रैक पर टेनों का आवागमन बंद रहा।  वहीं इस मामले में जानकारों ने बताया कि अत्याधिक गर्मी पडने के कारण रेलवे ट्रैक की पटरियां फैल टेढी हो गई हैं। 


Post a Comment

Previous Post Next Post