जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस को नहीं मिला रैक...आज 3 घण्टे देरी से होगी रवाना


जबलपुर ।
वेरावल से चलकर जबलपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 11465 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस के आज रविवार को जबलपुर स्टेशन पर विलम्ब से पहुंचने के कारण आज जबलपुर स्टेशन से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर गन्तव्य को जाने वाली गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस को (समय पर रेक उपलब्ध न हो पाने के कारण) 3 घंटे री-शेड्यूल किया गया है । यह गाड़ी जबलपुर स्टेशन से 12 जून की रात 2.30 बजे गन्तव्य के लिए रवाना होगी । तदनुसार मार्ग के स्टेशनों पर विलंबित हो सकती है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post