जबलपुर। रेलवे बोर्ड द्वारा जबलपुर से गोंदिया रेल मार्ग पर दोहरीकरण के कार्य को मंजूरी दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक रेलवे द्वारा इस कार्य के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। जबलपुर से गोंदिया रेल मार्ग पर लगभग 238.5 किलोमीटर पर यह कार्य किया जाना है। इस कार्य के पूर्ण होने पर आने वाले समय मंे इस मार्ग पर और भी ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा। साथ ही ट्रेनों की रफ़्तार एवं मालगाडिया की संख्या में भी वृद्धि हो सकेगी।
हाल ही में शुरू हुई थी पैंसेजर ट्रेन सेवा
जबलपुर-गोंदिया रेल मार्ग पर विगत 17 अप्रैल को सांसद राकेश द्वारा हरी झंडी दिखाकर नई पेंसेजर ट्रेन गाड़ी संख्या 05715-05716 को रवाना किया गया था। इस ट्रेन की सुविधा चालू हो जाने से मदन महल, गढ़ा, बरगी, काला देही, शिकारा घंसौर, नैनपुर, बालाघाट सहित अन्य जगहों के यात्रियों को काफी राहत मिली थी।