जबलपुर : छोटी-छोटी बातो पर सास, ससुर करते थे प्रताड़ित, बहु ने की आत्महत्या...पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


जबलपुर ।
सास, ससुर की प्रताडऩा से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली । इस मामले में थाना प्रभारी गढ़ा राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि बीते महीने 23 मार्च की शाम मेडिकल कालेज से सूचना मिली थी कि 32 वर्षीय रागिनी पटैल निवासी इंद्रा नगर, छुई खदान सूपताल थाना गढ़ा को उसके ससुर सुरेश पटैल के द्वारा घर पर फांसी लगा लेने के कारण लाया गया था। जहां पर डाक्टर ने महिला को चैक कर मृत घोषित कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया । इस दौरान पुलिस को जांच में मृतिका के मायके पक्ष एवं 10 वर्षिय पुत्र के कथन लिये जिस पर पाया गया कि सास समुंद्री बाई उर्फ बित्तो छोटी-छोटी बातो को लेकर बहु रागनी को तंग करती थी और वहीं ससुर सुरेश पटेल भी तंग व परेशान करता था ।
चाय बनाने की बात पर हुआ था विवाद
पुलिस को जांच में पता चला कि 23 मार्च को भी रागिनी द्वारा केवल अपने लिये चाय बनाने की बात को लेकर दोनों ने विवाद किया था । जिस कारण रागिनी ने अपने मकान के ऊपर वाले कमरे मे जाकर अंदर से दरवाजा बंद करके छप्पर से चुन्नी बांधकर गले मे फांसी का फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली थी । पुलिस ने इस मामले में आरोपी सास 56 वर्षीय समुंद्री बाई उर्फ बित्तो पटेल एवं ससुर 62 वर्षीय सुरेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post