कार से जा रहे पिता-पुत्र एक भीषण हादसे का शिकार हो गए। गुना के रुठियाई इलाके के नेशनल हाईवे-46 पर एक परिवार कार कानपुर से उज्जैन जा रहा था। इस दौरान कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुस गई। इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए, वहीं पिता-पुत्र की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक उज्जैन का परिवार कानपुर में पारिवारिक कार्यक्रम में गया था। कार्यक्र्रम के बाद सभी शुक्रवार रात सभी लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। इस हादसे में सुभाष सलूजा एवं उनके बेटे हरीश सलूजा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुभाष सलूजा के बेटे अमित और पवन एवं भाई केवल सलूजा घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा ट्रक ड्राइवर के अचानक ब्रे लगाने के कारण हुआ है।
Tags
madhya-pradesh