जबलपुर : घर के अंदर दीवार तोड़ घुसा तेज रफ्तार ट्रक...हादसे में कई घायल


जबलपुर ।
एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा। इस हादसे में घर के अंदर बैठे पति-पत्नी और उनकी बेटी को गंभीर चोटे आ गई है। इस मामले में थाना शहपुरा में आज चौकी के पास एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल माता-पिता एवं बच्ची को तथा ट्रक्कर मारने वाले ट्रक के चालक जो कि ट्रक में स्टेरिंग में फंस गया था। जिसपर उसे ट्रक के सामने का हिस्सा काट कर ट्रक से निकाला जाकर सभी घायलो को शासकीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चोटे अधिक होने से ट्रक ड्राईवर को उपचार हेतु मेडिकल कालेज के लिये रिफर कर दिया गया। इस मामले में घायल 28 वर्षीय जयदीप गौड ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि  वह ट्रेढ चौकी स्थित रोड किनारे बने मकान में सपरिवार रहता है। रात के वक्त एक आईशर ट्रक के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उसके घर की  दीवार में टक्कर मार दी जिससे घर की दीवार एवं पिल्लर उस पर एवं उसकी पत्नि तथा बच्ची को टक्कर मार दी जिससे तीनों को चोटें आ गयी । पुलिस ने मामला दर्ज कर  विवेचना मे लिया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post