जबलपुर । 2 सालों से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश को पुलिस ने 2 सुअरमार बमों के साथ पकड़ा है। इस मामले में थाना ओमती में मुखबिर से सूचना मिली की कुख्यात बदमाश अनिराज नायडू उर्फ अन्ना निवासी रसल चौक अपने पास सुअर मार बम लिये कोई घटना घटित करने की नीयत से बराट रोड़ तरफ आने वाला है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस द्वारा बराट रोड पर घेराबंदी कर कुख्यात बदमाश 34 वर्षीय अनिराज नायडू उर्फ अन्ना पिता स्व. अरूण नायडू निवासी पीर बक्स लाईन रसल चौक के पास थाना ओमती को पकड़ा गया। वहीं तलाशी लेने पर आरोपी 2 सुअर मार बम रखें मिला। पुलिस द्वारा आरोपी से बमो को जब्त करते हुए गिरफ्तार किया गया। थाना ओमती के प्रकरण में फरार कुख्यात बदमाश अनिराज नायडू की गिरफ्तारी पर पुलिस कप्तान द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था ।
दर्जनों अपराध हैं दर्ज
कुख्यात बदमाश अनिराज नायडू उर्फ अन्ना के विरूद्ध जिला जबलपुर में 31 अपराध दर्ज है, जिसमें हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट एवं मारपीट तथा विस्फोटक पदार्थ जैसे अपराध शामिल है। बदमाश को पकडऩे में थाना प्रभारी ओमती वीरेंद्र सिंह पवार, उप निरीक्षक श्रीराम सनोडिया, उप निरीक्षक एसके रजक, उप निरीक्षक नरेश सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह (डीएसबी), प्रधान आरक्षक दीपक, अतुल राजबैद्य , रूस्तम, राजकुमार भावरे, आरक्षक- निखलेश, अनुराग, आनन्द, राहुल, राजकुमार ईवने, महेन्द्र कुभरे, शिव बघेल, प्रमोद सोनी, विक्रम सिंह, पंचम, महिला आरक्षक गिरजा ठाकुर, प्रियंका बघेल की भूमिका रही ।