चिलचिलाती धूप में दिनभर खड़े होकर मृत हो रहे गौवंश...नगर निगम की अव्यवस्थाओं पर मध्य भारत मोर्चा ने उठाए सवाल, देखिए वीडियो


जबलपुर । वि
गत दिनों तिलवारा क्षेत्र स्थित नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे गौ सेवा केंद्र में कई गायों के मृत होने का मामला सामने आया था। इस मामले में मध्य मोर्चा के सदस्यों द्वारा नगर निगम पर गंभीर आरोपी लगाए गए थे। जिसमें उन्होंने बताया था कि नगर निगम द्वारा संचालित गौ सेवा केन्द्र में गौवंश को चिलचिलाती धूप में रखा जाता है। वहीं गौ सेवा केंद्र पर्याप्त चारे एवं पानी की व्यवस्था भी नहीं की गई है। जिस कारण आए दिन वहां पर गाय मृत हो रहीं है। मध्य भारत मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ यादव ने बताया कि शहर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि गौ संरक्षण को लेकर समय समय पर बड़ी बातें कर गौभक्त बनते है। लेकिन तिलवारा स्थित गौ सेवा केंद्र की स्थिति ठीक इसके विपरीत है । गौ सेवा के नाम पर प्रशासन द्वारा काफी राशि ख़र्च की जाती है और जो गाय को पकड़ कर सेवा केंद्र लाते है तो उनके एवज में गाय मालिक को वापस करने पर रसीद भी काटी जाती है।  लेकिन इसके बावजूद भी तिलवारा स्थित गौ सेवा केंद्र में गायों के लिए इंतजाम नहीं किए गए हैं । 


बीमार पड़ी रहीं गाय
अध्यक्ष सौरभ यादव ने बताया कि गौ सेवा केंद्र में शेड की कमी के चलते गायों को घंटो धूप में खड़ा रहना पड़ता है, जिससे उनकी हालत गंभीर होकर वो बीमार पड़ रही है और इसी वजह से गाय मृत हो रही है। इस संबंध में जब गौ सेवा केन्द्र के लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से चर्चा करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया ।
हालत सुधारे नहीं तो होगा आंदोलन
मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ यादव ने नगर निगम के जिम्मेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही हालत ठीक नहीं कराए जाते तो जन आंदोलन कर इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा ।


Post a Comment

Previous Post Next Post