कांग्रेस दल उज्जैन पहुंचकर नंदी बाबा के कान में सुनाएंगे भ्रष्टाचार की गाथा...महाकाल लोक में गिरी प्रतिमाओं का मामला


भोपाल।
पिछले दिनों तेज हवाएं चलने से महाकाल लोक की गिरी की सप्त ऋषि प्रतिमाओं को लेकर कांग्रेस प्रवक्ताओं का एक दल उज्जैन रवाना हुआ है। मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर गठित किए गए कांग्रेस के 7 सदस्य दल ने उज्जैन महाकाल लुक पहुंचकर तकनीकी विशेषज्ञों के साथ मूर्तियों की जांच की कांग्रेस के जांच दल में शामिल पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक महाकाल लोक में लगाई गई प्रतिमाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया महाकाल लोक में हुई गड़बड़ी की शिकायत नंदी बाबा और भगवान महाकाल से करने के लिए भोपाल से कांग्रेस प्रवक्ताओं का एक दल उज्जैन रवाना हुआ।

महाकाल के चरणों में देंगें आवेदन

इस मामले में कांग्रेस ने बताया कि ये लोग भगवान को धोखा देते हैं तो इंसान को क्या छोड़ेंगे। इन्होंने महाकाल को भी नहीं छोड़ा। सप्त ऋषि की मूर्तियां हवा में 40 किलोमीटर की रफ्तार में ही हवा में गिर गई और टूट गई। हम सभी कांग्रेस प्रवक्ता गण एकत्रित होकर नंदी जी के कान में जाकर प्रार्थना करेंगे कि जो अहंकारी सरकार है उनका घमंड चूर करें। और कहीं ना कहीं और जो जनता त्रस्त है उसके लिए एक आवेदन हम बनाकर महाकाल के चरणों में देंगे।    


Post a Comment

Previous Post Next Post