छपरा-एलटीटी के बीच चलेगी एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन...जबलपुर में रहेगा गाड़ी का ठहराव


जबलपुर ।
रेल प्रशासन अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 05063/05064 छपरा-एलटीटी-सिवान के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 05063 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 9 जून (शुक्रवार) को छपरा स्टेशन से दोपहर 4:5 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12:15 बजे सतना, 1:45 बजे कटनी, 4:15 बजे जबलपुर, रात 8:05 बजे इटारसी और तीसरे दिन सुबह 7:25 लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सिवान एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 11 जून (रविवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन  से 12:45  बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्य रात्रि 12:50 बजे इटारसी, 4:35 बजे जबलपुर, 6:30 बजे कटनी, 8:30 बजे सतना और तीसरे दिन भोर में 3:15 बजे सिवान स्टेशन पहुंचेगी ।
ये रहेंगे गाड़ी के हाल्ट
यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भरवा सुमेरपुर, रागौल, बाँदा, चित्रकूट धाम, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।  इस गाड़ी में 18 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच एवं 2 जनरेटर कार सहित कुल 20 एलएचबी कोच रहेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post