फ़ाइल फ़ोटो
जबलपुर। बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे का मामला अभी शांत नहीं की दूसरा बड़ा हादसा जबलपुर में होने से बच गया। जानकारी के मुताबिक शहपुरा भीटोनी क्षेत्र में मालगाड़ी में नदी एलपीजी गैस का टैंकर पटरी से उतर गए सूत्रों के मुताबिक यात्रा लगभग 10, 10:30 के बीच हुआ है, जहां पर भिटौनी स्थित एलपीजी प्लांट में एलपीजी गैस खाली कर वापस लौट रही एक मालगाड़ी में लदे 3 एलपीजी कैप्सूल टैंकर पलट गए। मामले की खबर लगते ही रेल प्रशासन में हड़कंप की स्थिति मच गई। जिसके बाद रेलवे की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मालगाड़ी के कैप्सूल टैंकरों को दोबारा पटरी पर लाया गया।
बड़ी दुर्घटना टली
सूत्रों के मुताबिक मालगाड़ी भिटौनी स्थित प्लांट में एलपीजी खाली कर वापस अपने गंतव्य को जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया। जानकारों ने बताया कि अगर टैंकरों में एलपीजी गैस भरी हुई होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था हालांकि रेल प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति में काबू पाया गया