भोपाल। नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष एंव पार्षद पर 2 युवकों ने बेसबॉल से जानलेवा हमला कर दिया। हमले ने नेता प्रतिपक्ष को गंभीर चोटें आ गई है। जानकारी के मुताबिक नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की पार्षद शबिस्ता जकी पर गुरुवार देर रात 2े युवकों ने बेसबॉल के बैट से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि श्यामला हिल्स इलाके में उनके घर के सामने कार पार्किंग की जगह को लेकर विवाद हुआ था। जिसपर इस हमले में जकी के पति और कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष आसिफ जकी को भी चोट आई हैं।
आरोपियों के मकान पर चले बुल्डोजर
हमले में घायल नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी का कहना है कि आरोपी भाजपा पार्टी का समर्थक है। वहीं उनके पति आसिफ जकी ने बताया, कि वह घर पर थे, तभी बाहर से एक लड़का दौड़कर आया और बताया कि बाजी के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। उन्हें भी युवकों ने हमला कर घायल कर दिया है। शबिस्ता और उनके पति पर हमला होने की सूचना मिलने पर रात में ही कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा हॉस्पिटल में लग गया। समर्थकों ने हमले का विरोध जताया और दोषियों का मकान जमींदोज करने की मांग की है।