भिंड में आज सुबह एक भीषण हादसा हो गया जहां पर सुबह के वक्त एक मकान में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि धमाके से घर की छत ही उड़ गई। जानकारी के मुताबिक गोरमी थाना इलाके के दले का पुरा की में धमाके के बाद मकान में आग लग गई। जिसकी चपेट में बच्चे, दंपती और 2 महिलाएं आ गईं। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया , जिन्होंने घायलों को गोरमी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया उनकी हालत बिगड़ता देख घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है । पुलिस के मुताबिक हादसे में कार्तिक कडेरे, उसकी बहन भावना और परी ओर नंदनी कडेरे की जान चली गई। वही वहीं कई लोग बुरी तरह घायल हो गए।
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
हादसे की खबर लगते ही मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची है । जो इस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक घर में शादी विवाह के कार्यक्रम चल रहे थे वहीं कई लोगों का यह कहना है की हादसे की वजह गैस सिलेंडर फटने से हुई ।