जबलपुर । साले की प्रताडऩा से तंग आकर एक युवक ने जहरीली वस्तु का सेवन का आत्महत्या कर ली। इस मामले में थाना अधारताल में 33 वर्षीय दिनेश पटैल निवासी संजय नगर अधारताल ने सूचना दी थी कि 30 वर्षीय दिलीप प्रसाद पटैल निवासी पावर हाउस संजय नगर अधारताल को जहरीली वस्तु का सेवन करने के कारण बेहोशी की हालत में पड़ौसी दिनेश पटेल द्वारा उपचार हेतु लाया गया था। जहां पर डाक्टर ने चैक कर दिलीप प्रसाद पटैल केा मृत घोषित कर दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान मृतक दिलीप पटैल के परिजनों के कथन लेख किये गए, जिसमें पाया गया कि दिलीप पटैल की पत्नी प्रीति पटैल ने 15 मई को फांसी लगा ली थी जिससे प्रीति पटैल की मृत्यु हो गयी थी । दिलीप पटैल का साला सोनू पटैल बार-बार दिलीप पटैल के घर जाकर गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा करता था। इसी बीच साले सोनू पटैल के द्वारा लड़ाई झगड़ा कर प्रताडि़त एवं परेशान करने से दिलीप पटैल ने अपने घर में किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था, जिस कारण दिलीप पटैल की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने आरोपी साले सोनू पटैल के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है ।
जबलपुर । साले की प्रताडऩा से तंग आकर एक युवक ने जहरीली वस्तु का सेवन का आत्महत्या कर ली। इस मामले में थाना अधारताल में 33 वर्षीय दिनेश पटैल निवासी संजय नगर अधारताल ने सूचना दी थी कि 30 वर्षीय दिलीप प्रसाद पटैल निवासी पावर हाउस संजय नगर अधारताल को जहरीली वस्तु का सेवन करने के कारण बेहोशी की हालत में पड़ौसी दिनेश पटेल द्वारा उपचार हेतु लाया गया था। जहां पर डाक्टर ने चैक कर दिलीप प्रसाद पटैल केा मृत घोषित कर दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान मृतक दिलीप पटैल के परिजनों के कथन लेख किये गए, जिसमें पाया गया कि दिलीप पटैल की पत्नी प्रीति पटैल ने 15 मई को फांसी लगा ली थी जिससे प्रीति पटैल की मृत्यु हो गयी थी । दिलीप पटैल का साला सोनू पटैल बार-बार दिलीप पटैल के घर जाकर गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा करता था। इसी बीच साले सोनू पटैल के द्वारा लड़ाई झगड़ा कर प्रताडि़त एवं परेशान करने से दिलीप पटैल ने अपने घर में किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था, जिस कारण दिलीप पटैल की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने आरोपी साले सोनू पटैल के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है ।