जबलपुर । युवा कांग्रेस द्वारा अनाप-शनाप बिजली बिल एवं खराब पड़े ट्रांसफार्मरो के विरोध में घंटाघर चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस संबंध में
युवा कांग्रेस जिला महासचिव अभिषेक सोनकर ने बताया की भाजपा सरकार की जुमलेबाजी से आम जनता निराश और परेशान हो रही है । बिना रीडिंग किए ही अनाप शनाप बिजली बिल भेजे जा रहे है, वहीं शहर में घटिया ट्रांसफार्मर लगाए गये है, जो लगातार खराब हो रहे है । इसके चलते आए दिन बिजली बंद हो जाती है। अभिषेक सोनकर ने बताया कि अनाप-शनाप बिजली घरों में पहुंचने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं थोड़ी सी बरसात में ट्रांसफार्मर फटाकों की तरह फुट रहे है, इन्हीं सब कारणों के चलते युवा कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है ।
प्रदर्शन के दौरान अभिषेक चंदेल, शेंकी सोनकर, प्रेमसुख चक्रवती, शेख फारुख, पियूष सिंह, विक्की सुंदरानी,अंकुश चौधरी, इन्द्रियास मसीह, राजेश गुप्ता, मुखतार अली, यावर चौधरी, ललित कोटवानी, प्रशांत सिंह, कृष्णा यादव, ओम सोनकर आदि उपस्थित रहे ।