जबलपुर। विगत कई वर्षो से शहर में सट्टा, जूआ और अवैध हथियारों का कारोबार कर रहे कुख्यात बदमाश के आलीशन मकान को प्रशासन द्वारा जमींदोज किया गया। इसी क्रम में आज शुक्रवार को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी और नगर निगम कमिश्नर स्वप्निल वानखडे के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल अंतर्गत कुख्यात सटोरिये 50 वर्षीय अलीम कसेड़ी पिता शहीद मंसूरी निवासी हड्डी गोदाम कसाई मंडी थाना हनुमानताल जिसके विरूद्ध लगभग 3 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के द्वारा सट्टे एवं जुए की अवैध कमाई से निर्मित कराये गए ठक्कर ग्राम में स्थित आलीशान दुमंजिला मकान जिसकी लागत लगभग 2 करोड़ रूपये है, उसे प्रशासन द्वारा जमीदोंज किया गया।
कसेड़ी पर कई मामले पहले से दर्ज
कुख्यात सटोरिया अलीम कसेड़ी वर्ष 2002 से लगातार सक्रिय रहकर समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है, जिस पर 18 जुआ एवं सट्टा से संबंधित प्रकरण, 11 गंभीर रूप से मारपीट एवं अवैध वसूली से संबंधित प्रकरण, 7 अवैध हथियार एवं विस्फोटक पदार्थों से संबंधित प्रकरण एवं एक हत्या का प्रयास सहित 3 अन्य अपराध पंजीबद्ध है। इसके पहले आरोपी अलीम कसेड़ी का 2 बार जिला बदर भी किया जा चुका है। लेकिन इसके बावजूद भी अलीम कसेड़ी की आपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं हुआ है।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखलेश गौर, नायब तहसीलदार आकाशदीप नामदेव, थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी, थाना प्रभारी अधारताल शैलेश मिश्रा, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट मय बल के साथ एवं पुलिस लाईन का बल एवं नगर निगम सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी सागर बोरकर अतिक्रमण दस्ता सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।