अच्छे टर्न-आउट वाले पुलिस कर्मचारियों को कप्तान ने किया पुरूस्कृत...पुलिस लाईन्स स्थित परेड ग्राउंड में जनरल परेड का निरीक्षण


जबलपुर।
पुलिस विभाग में अनुशासन बनाये रखने के लिये नियमित परेड का महत्वपूर्ण योगदान है, कोविड काल में तथा लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने एंव व्हीआईपी/व्हीव्हीआईपी बंदोबस्त के कारण यह क्रम टूट गया था। इसी क्रम में आज शुक्रवार को पुलिस कप्तान तुषार कान्त विद्यार्थी द्वारा पुलिस लाईन्स स्थित परेड ग्राउंड पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल की उपस्थिति में जनरल परेड का निरीक्षण किया गया। जनरल परेड पर समस्त राजपत्रित अधिकारी जिला जबलपुर एवं शहर के थाना प्रभारी सहित थानों से लगे 250 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रोत्साहित कर किया पुरूस्कृत

पुलिस कप्तान तुषार कान्त विद्यार्थी द्वारा परेड पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का निरीक्षण करते हुये अच्छे टर्नाउट वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुये पुरूस्कृत किया गया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post