जबलपुर । शहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विवादित पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा क्यूआर कोड ऊपर मुख्यमंत्री की तस्वीर लगी हुई है। साथ ही पोस्टरों में लिखा है कि 50 पर्सेंट लाओ, फोन पे काम कराओ । जानकारी के मुताबिक जबलपुर में यह पोस्टर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा लगवाए गए हैं। वहीं मामले की जानकारी लगते ही कई जगहों से पोस्टर निकलवाएं गए हैं। इधर का कहना है कि जहां-जहां से पोस्टर निकाले जा रहें है वहां पर फिर से पोस्टर लगाए जाएंगे। इस मामले में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूरे प्रदेश में कमीशन की सरकार के पोस्टर लगाए गए है ।
जितने निकलेंगे उतने ही लगाएंगे पोस्टर
पोस्टर लगाने के मामले में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान सरकार से जनता को कोई उम्मीद नहीं है। भाजपा सरकार में अभी यह चल रहा है कि 50 पर्सेंट कमीशन लाओ और अपना काम कराओ। वहीं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि जहां-जहां पोस्टर लगाए गए है उन्हें जितना निकाला जाएगा हम उतना लगाएंगे ।