अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने दिया मध्य भारत मोर्चा का साथ...कलेक्टर और पुलिस कप्तान से की कार्रवाई की मांग, देखिए वीडियो


जबलपुर ।
विगत कई महीनों से रेत माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मध्य भारत मोर्चा के सदस्यों का साथ अब नर्मदा तटों के किनारे बसे ग्रामीण भी दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बेलखेड़ा से आये ग्रामीणों ने आज मंगलवार को कलेक्टर ओर एसपी कार्यालय पहुंचकर ग्राम पंचायत पावला में सरपंच उपसरपंच के माध्यम से मां नर्मदा में लगातार हो रहे रेत का अवैध खनन करने वालो पर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि लगातार कई महीने से बेलखेड़ा छेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है, जिसकी सूचना कई बार थाना बेलखेड़ा खनिज विभाग स्थानीय थाना प्रभारी को दी गई है। लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। जिससे सरपंच एवं उनके अन्य साथियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं ।


जान से मारने दी जाती है धमकी
ग्रामीणों के मुताबिक उनके द्वारा अवैध रेत का उत्खनन करने वाले के खिलाफ शिकायत करने पर कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी गई है। जिससे उनका परिवार दहशत में है। इसके अलावा उन्होंने अवैध रेत का उत्खनन कर रही बड़ी-बड़ी मशीनों का वीडियो भी थाना प्रभारी बेलखेड़ा को दिया था। साथ ही सीएम हैल्पलाईन-181 में भी इस विषय पर शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन इन सभी के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं गई है, ग्रामीणों ने कलेक्टर और पुलिस कप्तान से शिकायत कर जल्द से जल्द अवैध रेत का उत्खनन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं मध्य भारत मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ यादव एवं महासचिव आशीष मिश्रा ने कहा कि हम ग्रामीणों की इस मुहिम में उनके साथ है। इस दौरान बेलखेड़ा से कल्याण पटेल, कोमल पटेल, दीपक पटेल, नीरज पटेल, रवि पटेल, सुशिल पटेल, विपिन पटेल, अनुराग पटेल, विक्की, सतीश पटेल आदि ने शिकायत दर्ज करवाई है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post