जबलपुर । केन्द्रीय चिकित्सालय पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर डॉक्टर संदीप चौहान, मंडल चिकित्सा अधिकारी एवम डॉक्टर जितेंद्र पर्यानी (कैंसर रोग विशेषज्ञ) ने तंबाकू से होने वाले रोग/कैंसर एवं इससे कैसे बचा जा सकता है के बारे में बताया गया इसके साथ ही तंबाकू सेवन करने वाले व्यक्तियों को तंबाकू को कैसे छोड़ा जा सकता है इस विषय पर प्रकाश डाला गया । इस आयोजन में डॉक्टर बी. सी. एस. राव, चिकित्सा निदेशक, श्रीमती रंजना गुप्ता, एएनओ, एवं अन्य चिकित्सा अधिकारीगण, कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।
तीनों मंडलों में चलाए गए अभियान
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को तम्बाकू से सम्बंधित पदार्थ जैसे कि गुटका, पान मसाला, सिगरेट, बीड़ी इत्यादि का सेवन नहीं करने हेतु समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है । इसके अंतर्गत यात्रियों से स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने, धूम्रपान नहीं करने तथा यहां वहां गंदगी नहीं करने का अनुरोध किया जाता है। बार-बार समझाइश के बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर रेलवे अधिनियम के अंतर्गत जुर्माने की कार्यवाही की जाती है । इस अवसर पर रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलवे आपकी अपनी संपत्ति है, रेलवे स्टेशन, रेल परिसर एवं यात्री गाड़ियों में कृपया गुटखा, पान मसाला, सिगरेट और बीड़ी न बेचे तथा गुटखा, पान मसाला खाकर गंदगी न करे एंव धूम्रपान न करे। स्टेशन का वातावरण स्वच्छ, सुंदर रखने में रेल प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहभागी बनें ।
वैकल्पिक फसल उगाने कर रहे जागरूक
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष की तरह विश्व भर में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर वैश्विक अभियान चलाया जाता है, इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा “We need food, not tabacco ” की थीम के साथ इस अभियान को मनाया जा रहा है । 2023 के वैश्विक अभियान का उद्देश्य तंबाकू किसानों के लिए वैकल्पिक फसल उत्पादन और विपणन के अवसरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें टिकाऊ, पौष्टिक फसलें उगाने के लिए प्रोत्साहित करना है । इसका उद्देश्य तंबाकू उद्योग के स्थायी फसलों के साथ बढ़ते तंबाकू को बदलने की ओर ध्यान दिया जा रहा है ।