जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के सागर स्टेशन के नजदीक लिधोरा खुर्द स्टेशन में रेलवे द्वारा बनाए गए नवनिर्मित माल गोदाम (गुड्स शेड) का शुभारंभ आज सोमवार को स्थानीय सांसद राज बहादुर सिंह द्वारा आयोजित हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह में स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया के साथ ही जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक गुन्नार सिंह भी उपस्थित थे ।
अपने संबोधन में सांसद श्री सिंह ने कहा कि जबलपुर रेल मंडल द्वारा सागर स्टेशन तथा उसके नजदीक के स्टेशनों के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं जिससे यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ ही अब माल ढुलाई में वृद्धि के लिए भी बहुत बड़ी सौगात सागर के व्यापारियों को इस गुड्स शेड से प्राप्त हुआ है। समारोह के प्रारंभ में सांसद श्री सिंह तथा विधायक श्री लारिया का स्वागत सीनियर डीसीएम श्री विश्वरंजन द्वारा किया गया।
विकास कार्यों का विवरण किया प्रस्तुत
इस मौके पर समारोह मे स्वागत उद्बोधन में श्री रंजन ने जबलपुर मंडल द्वारा सागर तथा उसके आसपास के स्टेशनों के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। समारोह के अंत मे ए सी एम गुन्नार सिंह ने आभार व्यक्त किया।