प्रेमिका से मिलने गए युवक की चाचा भतीजे ने मिलकर की हत्या...परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा


जबलपुर ।
कटंगी क्षेत्र में बीती देर रात एक युवक के सिर में लोहे का पाइप मार हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक देर रात भैरवघाट निवासी 30 वर्षीय राजा उर्फ कृष्णकांत ठाकुर नानी के घर कटंगी के पौड़ी गांव गया हुआ था। इस दौरान वह अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा था। जहां प्रेमिका के पिता हनुमत सिंह लोधी और उनका बेटा राजुल लोधी युवक को देख उसके ऊपर लोहे के पाइप से और पिस्टल से सिर मे गोली मार दी। इस हमले में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। वहीं हत्या करने के बाद युवक की लाश को घर के नजदीक नदी में फेंक दिया गया।

नदी में उतराते हुए मिला शव

युवक का शव आज सुबह ग्रामीणों ने नदी मैं उतराते हुए देखा। जिसके बाद तत्काल कटंगी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का रेस्क्यू कर लाश को नदी से बाहर निकाला। इस दौरान युवक के सिर में गंभीर चोट के निशान थे। जांच के दौरान युवक की पहचान राजा उर्फ कृष्णकांत लोधी के नाम पर हुई। 

शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा
वही आज दोपहर परिजनों द्वारा पाटन के मुख्य चौराहे में शव रखकर शव रखकर प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी और शव को पीएम के लिए रवाना कर दिया। वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर और दोनों को हिरासत में ले लिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post