खरगोन में भीषण हादसा..50 फीट गहरे पुल से नीचे गिरी बस 22 की मौत


खरगोन में आज सुबह मंगलवार को एक भीषण हादसा हो गया। जहां पर बस 50 फीट ऊंचे पुल से नीचे गिर गई। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में  अब तक कुल 22 लोगों की मौत हो  गई है और वहीं कई लोग घायल हैं। यह हादसा सुबह लगभग 8:30 बजे डोंगरगांव और दसंगा के बीच बोराड़ नदी के पुल पर हुआ है ।  हादसे के बाद लोगों ने बस के कांच तोडकर घायलों को बाहर निकाला और गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान  3 घायलों ने भी दम तोड दिया है। जिसके बाद मतकों की संख्या 22 पर पहुंच गई है।   

Post a Comment

Previous Post Next Post