बैंगलुरु-दानापुर के लिए चलेंगी एक तरफा स्पेशल ट्रेन... जबलपुर से होकर गुजरेगी ट्रेन


जबलपुर ।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से केएसआर बैंगलुरु-दानापुर के मध्य एक तरफा (सिंगल ट्रिप) स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ये स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 06567 केएसआर बैंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनाँक 30 मई को केएसआर बैंगलुरु स्टेशन से प्रातः 6:50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन दोपहर 13:40 बजे इटारसी, जबलपुर 17:10 बजे, सतना रात्रि 20:10 बजे और तीसरे दिन सुबह 8 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।

 इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

 रास्ते में यह गाड़ी कृष्णराजपुरम, जोल्लारपेट्टई, काटपाडी, अरक्कोणम, पेरम्बूर, गुडुर, विजयवाडा, वारंगल, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्यय एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 21 कोच रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post