जबलपुर । गर्मी के दिनों में पानी की अधिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन रेल यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशनों पर साफ एवं स्वच्छ पीने के पानी (पेयजल) की व्यवस्था वॉटर कूलर एवं वॉटर नल के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए दृढ संकल्पित है, वहीं कुछ गैर सरकारी संगठन/ समाज सेवी संस्थाएं भी सेवा भावना से रेल यात्रियों की प्यास बुझाने में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं। इन संस्थाओं द्वारा स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराकर पानी की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति की जा रही है। इसी कड़ी में पमरे के तीनों मण्डलों के 45 प्रमुख स्टेशनों पर 46 गैर सरकारी संगठन/समाजसेवी संस्थाओं द्वारा यात्रियों की निःशुल्क जल सेवा में अपना योगदान दिया जा रहा हैं।
जबलपुर मण्डल
15 स्टेशनों जबलपुर, मदन महल, कटनी, सागर, सतना, रीवा, दमोह, श्रीधाम, करेली, नरसिंहपुर, पिपरिया, गाडरवारा, कटनी साऊथ, कटनी मुंडवारा, न्यू कटनी जंक्शन आदि स्टेशनों पर 10 गैर सरकारी संगठन/समाज सेवी संस्थाएं सेवा भावना से निःशुल्क जल सेवा उपलब्ध करा रही हैं।
भोपाल मण्डल
16 स्टेशनों भोपाल, खिरकिया, हरदा, इटारसी, नर्मदापुरम, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, मंडी बामोरा, मुंगावली, अशोकनगर, रुठियाई, शिवपुरी, साँची, कुंभराज, गुना पर 18 गैर सरकारी संगठन/समाज सेवी संस्थाएं सेवा भावना से निःशुल्क जल सेवा उपलब्ध करा रही हैं।
कोटा मंडल
14 रेलवे स्टेशनों कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, निमोड़ा, भरतपुर, बयाना, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, सुवासरा, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट, बारां, बूँदी पर 18 गैर सरकारी संगठन/समाज सेवी संस्थाएं सेवा भावना से निःशुल्क जल सेवा में अपना योगदान दे रही हैं। इनके द्वारा गाड़ी के स्टेशन पर आते ही यात्रियों को पानी पिलाने एवं बॉटल में शीतल जल भरने का काम भी किया जा रहा है। उद्देश्य यही है कि स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों में कोई भी यात्री प्यासा न रहे। इससे रेल सफर की थकान और गर्मी के मौसम से बेहाल यात्रियों को काफी राहत मिल रही है।
पमरे ने की लोगों से अपील
स्टेशनों पर गैर सरकारी संगठन एवं समाज सेवी संस्थाओं को स्टेशन पर यात्रियों को निःशुल्क शीतल जल पिलाने के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान की गई है। सभी समाजसेवी संस्थाओं/गैर सरकारी संगठनों/रोटरी क्लब से अपील की हैं कि मानव सेवा के इस पुनीत कार्य के लिए आगे आएं, रेल प्रशासन हर संभव मदद करेगा।