जबलपुर । शहपुरा और बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के पिपरिया कटीला मार्ग पर हुए गैंगवार के बाद दस्सू उर्फ यशवंत की हत्या होने के मामले को लेकर मृतक के पिता ग्राम हरदुआ माला निवासी पदम सिंह ठाकुर ने पुलिस महानिरीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पीडि़त ने मामले के शेष आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व पूरे मामले की जांच बेलखेड़ा पुलिस से ही कराये जाने की मांग की है। आईजी के नाम सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि 21 अप्रैल 2023 को 15 से 20 लोगों ने उनके पुत्र दस्सु उर्फ यशवंत की बेरहमीं से हत्या कर दी थी। पीडि़त ने बताया कि उनके पुत्र यशवंत को गांव के ही संतोष लोधी उर्फ बब्बा ने फोन कर बुलाया था, जिसके बाद 15 से 20 लोगों ने लाठी, डंडा और रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। उक्त मामले की सूचना गांव जितेन्द्र, रामप्रताप व महेन्द्र ने उन्हें दी। इतना ही नहीं बेलखेड़ा पुलिस ने जितेन्द्र की रिपोर्ट पर कृष्णा सिंह, गोलू सिंह, पुस्सु सिंह, संतोष सिंह, राजेन्द्र सिंह व सुरेन्द्र सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। जबकि उक्त छ: आरोपियों के अलावा दीपेश सिंह, अभय सिंह, गोपाल सिंह, गनपत सिंह, जिन्नू सिंह, विशाल सिंह, नीरज सिंह भारत तथा देवेन्द्र सिंह भी शामिल रहे है, जो कि अभी फरार है।
परिवार को हानि पहुंचा सकते है आरोपी
पीडि़त ने शंका जाहिर की है कि उक्त फरार आरोपी उनके परिवार वालों को बड़ी हानि पहुंचा सकते है। इतना ही नहीं आरोपी बेलखेड़ा पुलिस पर राजनीतिक दवाब डाल रहे है, उनके नाते रिश्तेदार वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आवेदन देकर मामला को बेलखेड़ा से कहीं और कहीं स्थानातंरित किये जाने की मांग कर रहे है। पीडि़त ने मामले की जांच बेलखेड़ा पुलिस से ही कराये जाने व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।