आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने अपर महाप्रबंधक ने रेल कर्मियों को दिलाई शपथ


जबलपुर
आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई को रविवार को जीएम कार्यालय में साप्ताहिक अवकाश होने के कारण आज सोमवार 22 मई को रेल परिसर में आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्मिक विभाग के तत्वावधान में पमरे अपर महाप्रबन्धक ने रेल अधिकारियों एवं रेलकर्मियों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रमुख वित सलाहकार नवल कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक  एच. के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त  प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक  डी. सी. अहिरवार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी  प्रभात, सचिव महाप्रबंधक राहुल जयपुरियार, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी  यू. के. सिंह सहित कार्मिक विभाग के अन्य कार्मिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

आतंकवाद और हिंसा का डटकर करेंगे विरोध
 पश्चिम मध्य रेल के मुख्यालय में अपर महाप्रबंधक  आर.एस सक्सेना ने सभागार में उपस्थित समस्त प्रमुख विभागाध्यक्षों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव, तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुॅंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं। मुख्यालय के अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर नामित अधिकारियों द्वारा आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई गई इसी तारतम्य में पश्चिम मध्य रेल के तीनों मण्डलों एवं दोनों कारखानों में भी आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया एवं शपथ दिलाई गई।  

Post a Comment

Previous Post Next Post